नोएडा, मई 18 -- ग्रेटर नोएडा, संवाददाता। ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एम्स ग्रीन एवेन्यू सोसाइटी के निवासी मूलभूत सुविधा न मिलने के कारण परेशान है। सोसाइटी के खराब बेसमेंट की हालात ने निवासियों की चिंता बढ़ा दी है। आरोप है कि बेसमेंट में पानी भरने के कारण पिलर की मजबूती भी कमजोर हो रही है। सोसाइटी के डी शुक्ला ने बताया कि परिसर में हजारों लोग रहते हैं, लेकिन बिल्डर प्रबंधन द्वारा सोसाइटी का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है। सोसाइटी के बेसमेंट की हालत बेहद ही खराब हो चुकी है, जिसकी देखरेख के लिए लगातार बिल्डर प्रबंधन से बोला जाता है, परंतु प्रबंधन कोई सुनवाई करने के लिए तैयार नहीं है। बेसमेंट के निर्माण कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है। जगह-जगह गंदा पानी भरा हुआ है, जिसके कारण पिलर की मजबूती भी कमजोर हो रही है। वहीं, बेसमेंट के अंदर मालवा पड़ा ह...