नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- कई बार घर में हरी सब्जियां खत्म होती है और हमें फटाफट खाने के लिए सब्जी बनानी होती है। इस दुविधा में कम समय में बन जाने वाली बेसन की भुर्जी की रेसिपी जरूर जान लें। जो आपको झटपट खाना बनाने में मदद करेगी। और, सबसे बड़ी बात क इसे झटपट बनाकर तैयार किया जा सकता है। तो बस नोट कर लें बेसन की भुर्जी बनाने की रेसिपी।बेसन भुर्जी की सामग्री एक कप बेसन सौंफ एक चम्मच कसूरी मेथी एक चम्मच तेल एक चम्मच धनिया दरदरा पिसा हुआ जीरा कलौंजी आधा हींग एक चुटकी एक प्याज बारीक कटा हुआ बारीक कटा लहसुन बारीक कटा अदरक बारीक कटी हरी मिर्च बारीक कटा टमाटर हल्दी नमक स्वादानुसार भुना जीरा पाउडर चाट मसाला एक चम्मच गरम मसाला आधा चम्मच बटर एक चम्मच नींबू का रसबेसन की भुर्जी बनाने की रेसिपीसबसे पहले बेसन को पैन में डालकर भून लें। इसके साथ जीरा और कसूर...