नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- शादी की तैयारियां हों या पार्टी के लिए होना हो रेडी, त्वचा पर इंस्टेंट ग्लो लाने के लिए महिलाएं महंगे फेशियल से लेकर फेस पैक लगाने तक, कई तरह के जतन करती हैं। बात अगर घरेलू नुस्खों की करें तो दादी-नानी के जमाने से बेसन और हल्दी का फेस पैक निखार पाने का एवरग्रीन उपाय रहा है। लेकिन अगर सवाल किया जाए कि बेसन और हल्दी में से आखिर कौन सा फेस पैक त्वचा को इंस्टेंट ग्लो देता है तो हो सकता है आपके लिए इसका जवाब देना थोड़ा मुश्किल हो जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि बेसन और हल्दी, दोनों ही अपने प्राकृतिक गुणों के लिए जाने जाते हैं। जिससे त्वचा साफ, चमकदार और जवां बनी रहती है। अगर आप इस सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो पढ़ें ये खबर।बेसन और हल्दी बेसन त्वचा की डेड स्किन साफ करके अतिरिक्त तेल और गंदगी को साफ करता है। जबकि हल्दी अपने जीवा...