नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- सर्दियां शुरू होते ही मूली की आवक भी होने लगती है। मार्केट में मिल रही ताजी, सफेद मूली देखकर हर किसी का लेने का दिल करता है। अब मूली से सलाद, चटनी, अचार, भुजिया तो कई बार बनाया होगा। लेकिन इस बार ये बेसन के साथ बनी मूली की सब्जी को जरूर नोट कर लें। इंस्टाग्राम पर फूड ब्लॉगर शिल्पी ने इस खास रेसिपी को शेयर किया है। आप भी नोट कर लें बनाने का तरीका।बेसन वाली मूली की सब्जी बनाने की सामग्री दो मूली एक चम्मच धनिया पाउडर लाल मिर्च पाउडर दो चम्मच बेसन हल्दी नमक स्वादानुसार सरसों का तेल पीली सरसो जीरा अदरक लहसुन हरा धनिया पानी हींग अजवाइन हल्दी टमाटरबेसन वाली मूली की सब्जी बनाने की रेसिपीसबसे पहले मूली के छिलके को छीलकर धो लें।फिर इसे पतला तिरछा काटकर बाउल में रख लें।इस पर धनिया का पाउडर, हल्दी, लाल मिर्च, नमक स्वादानुसार डा...