नई दिल्ली, जून 23 -- भिंडी की सब्जी एक ही तरह से बनाकर या खाकर बोर हो गई हैं तो इस बार एक नई रेसिपी ट्राई करें। भिंडी उन सब्जियों में से एक है जिसे कई तरीकों से तैयार किया जा सकता है। अगर आप भी भिंडी को नए तरीके से तैयार करना चाहते हैं तो बेसन भिंडी मसाला की टेस्टी रेसिपी ट्राई करें।अगर आप यहां बताए तरीके से बेसन भिंडी मसाला की सब्जी बनाएंगी तो हर कोई खाकर उंगलियां चाटते रह जाएगा। सीखिए, बनाने का तरीका-बेसन भिंडी मसाला बनाने के लिए आपको चाहिए -500 ग्राम भिंडी - 4 बड़े चम्मच बेसन -1 चम्मच लाल मिर्च पाउडर -1 चम्मच हल्दी पाउडर -1 चम्मच धनिया पाउडर -स्वादानुसार नमक -1 चम्मच आमचूर पाउडर -1 चम्मच गरम मसाला पाउडर -1 प्याज कटी हुई -1 चम्मच जीरा -1 चुटकी हींग -1 चम्मच अजवाइन -1 चम्मच कटा हुआ लहसुन -1 चम्मच सरसों का तेलकैसे बनाएं बेसन भिंडी मसाला ब...