नई दिल्ली, अगस्त 3 -- रोज के खाने के इंटरेस्टिंग बनाना चाहती हैं। जिससे घर के बड़ों से लेकर बच्चे आराम से चट कर जाएं तो सिंपल खाने में कुछ ट्विस्ट ऐड करें। जैसे कि रोज के खाने से अचार, चटनी, रायता या सलाद जैसी चीजों को शामिल करें। जिससे खाने का टेस्ट बढ़ जाए। सिंपल से दाल चावल को टेस्टी बनाकर खाना है तो साथ में बेसन भरवां हरी मिर्च बनाकर तैयार करें। इसका चटपटा और मसालेदार स्वाद हर किसी को पसंद आएगा। तो देर ना करें और नोट कर लें भरवां हरी मिर्च की मजेदार रेसिपी।बेसन भरवां हरी मिर्च की सामग्री हरी मिर्च 7-8 एक कप बेसन लाल मिर्च अजवाइन हींग धनिया पाउडर हल्दी पाउडर सौंफ पाउडर गरम मसाला चाट मसाला कसूरी मेथी नमक स्वादानुसार सरसों का तेलबेसन भरवां हरी मिर्च की रेसिपी -सबसे पहले मोटे हल्के हरे रंग वाले मिर्चे लेकर उसे अच्छी तरह से धो कर पोंछ लें।...