रामपुर, मार्च 8 -- खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने अभियान चलाकर शौकत अली रोड स्थित स्मार्ट बाजार से बेसन, मैदा, हल्दी पाउडर, सूजी के पांच नमूने लिए। पुरानागंज में दो दुकानों से रंगीन कचरी का एक-एक नमूना भरा। दोमहला स्थित फेसन डेयरी से दूध का नमूना भरा और स्टार मिल्क स्टोर से पनीर का नमूना लिया। इस प्रकार विभिन्न खाद्य पदार्थों के कुल नौ नमूने इकट्ठे कर जांच को प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सचल दल में सहायक आयुक्त खाद्य सुनील शर्मा, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा, रामचंद्र यादव, अशोक कुमार, राहुल शुक्ला आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...