कौशाम्बी, जून 29 -- अजुहा, हिन्दुस्तान संवाद सिराथू तहसील के अजुहा नगर पंचायत अंतर्गत मढ़ियामई रसूलपुर में कीमती बंजर भूमि पर भू-माफिया की ओर से कब्जा कर निर्माण कार्य कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों के विरोध करने पर भू-माफिया की ओर से गाली गलौच और धमकी दी जाती है। शनिवार को मामलमे की शिकायत एसडीएम सिराथू से करते हुए लोगों ने अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग की है। नगर पंचायत अजुहा के वार्ड नं चार मढ़ियामई रसूलपुर निवासी शिव सिंह पुत्र राम कृपाल ने शनिवार को एसडीएम सिराथू से शिकायत किया। आरोप लगाया कि मढ़ियामई में सड़क किनारे स्थित बेसकीमती भूमि पर भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है। यह भी बताया कि स्थानीय लोगों ने इसका वरोध किया तो गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी जाने लगी। इससे वार्ड के लोग सहम गए। शिकायत को सं...