उरई, नवम्बर 3 -- उरई। संवाददाता हर साल की तरह इस बार भी नवंबर माह शुरू होते ही यातायात माह शुरू हो चुका है पर शहर के मुख्य चौराहों पर बेशुमार ई-रिक्शा और अतिक्रमण यातायात माह का माखोल उड़ा रहा है। हर जगह जाम में फंसे लोग और यातायात नियमों का उल्लंघन करते ई-रिक्शा दौड़ते नजर आते हैं और खानापूर्ति करते हुए ट्रैफिक पुलिस के होमगार्ड भी अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने पांच चौराहे पांच रिपोर्टर पर पड़ताल की तो हर जगह जाम ही जाम नजह आया। --- अकेला होमगार्ड जाम में फंसे वाहनों को निकालने के लिए जूझता रहा उरई। शहर के मुख्य मार्ग पर घंटाघर चौराहा बीच बाजार में है। जहां राठ रोड, माहिल तालाब, शहीद भगत सिंह चौराहा और बलदाऊ चौक की तरफ से वाहनों के साथ खरीदारी को निकले लोगों की आवाजाही होती है। इससे यहां दिन में एक दो बार नहीं बल...