नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- देश के 272 प्रतिष्ठित और वरिष्ठ नागरिकों ने लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेटर लिखकर चुनाव आयोग पर गड़बड़ी करने के आरोप लगाने की आलोचना की तो कांग्रेस की नेता अलका लांबा भड़क उठीं। लांबा ने इन लोगों के लिए बेशर्म, बिकाऊ, भ्रष्ट, कायर जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया। जिन लोगों ने राहुल गांधी को लेटर लिखा है उनमें कई पूर्व जज से रिटायर हो चुके नौकरशाह तक शामिल हैं। अलका लांबा ने एक्स पर एक न्यूज वेबसाइट की खबर शेयर की जिसमें 272 प्रतिष्ठित लोगों की तरफ से राहुल गांधी को लेटर लिखे जाने की जानकारी दी गई है। लांबा ने इसके साथ लिखा, 'शब्द : बेशर्म, बिकाऊ, भ्रष्ट, कायर, सत्ता के दलाल।' हालांकि, लांबा ने इसमें किसी का नाम नहीं लिखा है। लेकिन जिस तरह उन्होंने राहुल को लेटर लिखे जाने की खबर साझा की है उससे साफ है कि ...