लखनऊ, नवम्बर 26 -- कबीर फेस्टिवल के आगाज से पहले बेशरम का पौधा नाटक का मंचन हुआ लखनऊ, संवाददाता। गोमती नगर के अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान में तीन दिवसीय कबीर फेस्टिवल के 10वें वर्ष का शानदार आगाज से पहले बुधवार को बेशरम का पौधा नाटक का मंचन संस्थान परिसर में हुआ। नाटक का उद्घाटन बौद्ध संस्थान से राकेश, प्रो. सदानंद शाही एवं अन्य अतिथि ने दीप प्रज्जवलन कर किया। समानता और नाटक पर बोलने के लिए बनारस से बीएचयू के पूर्व प्रो. सदानंद शाही उपस्थित रहे। उन्होंने बुद्ध का दर्शन, समानता, संविधान और आज के नाटक पर उद्घाटन संबोधन दिया। इस एकल नाटक को अभिनेता और लेखक राजेश निर्मल ने प्रस्तुत किया। यह प्रस्तुति स्वतंत्रता, गरिमा और पहचान जैसे संवैधानिक मूल्यों पर चिंतन करती है। हमारा मानना है कि यह कार्यक्रम संविधान दिवस के महत्व और कबीर महोत्सव के ...