समस्तीपुर, अप्रैल 20 -- विभूतिपुर। थाना क्षेत्र के भुसवर स्थित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी से पिछले सप्ताह चोरी हुई अष्टधातु की बनी बेशकिमती राम, लक्ष्मण व सीता की मूर्ति विभूतिपुर पुलिस ने मोतिहारी के मेहसी से बरामद की ली। मोतीहारी पुलिस की संयुक्त छापेमारी में लहलादपुर गांव के सामने पुल के नीचे से बरामद किया है। मामले में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसमें मेहसी थाना क्षेत्र के भिमलपुर गांव निवासी राधेश्याम, राजेपुर थाना क्षेत्र के खैरवां गांव निवासी नीतीश कुमार, ग्राम सिवाईपट्टी थाना सिवाईपट्टी ज़िला शिवहर तीनों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद कटहां घाट पुल के उसपार पुल के नीचे मिट्टी में गाड़कर रखे तीनो मूर्ति को पुलिस ने बरामद किया। तीनो मूर्ति का कीमत करोड़ो रूपया है। इस मामले में मेहसी के अन्य कई लोग भी शामिल है। हालांकि पुलिस नाम ...