मैनपुरी, सितम्बर 23 -- नगर के भोगांव-मैनपुरी रोड स्थित औद्योगिक संस्थान के खेल मैदान पर चल रही टीचर्स प्रीमियर लीग में मंगलवार को बेवर वॉरियर्स और सुल्तानगंज अर्बन स्ट्राइकर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। मैच में बेवर वॉरियर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सुल्तानगंज को तीन विकेट से पराजित किया। शानदार बल्लेबाजी के लिए दीपू ठाकुर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। मैच की शुरुआत में बेवर वॉरियर्स के कप्तान विक्रम सिंह धाकरे ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुल्तानगंज की टीम 15 ओवर में 145 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से प्रशांत दीक्षित ने 36 और प्रशांत कुमार ने 26 रनों का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बेवर वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 10.4 ओवर में ही सात विकेट गंवा दिए, लेकिन मध्य क्रम ...