मैनपुरी, अगस्त 11 -- धान की बुवाई के बाद यूरिया के लिए किसानों को खासा परेशान होना पड़ रहा है। सोमवार को यूरिया न मिलने पर किसानों ने प्रदर्शन किया। कस्बा के रामलीला मैदान के सामने कृषक सेवा केंद्र पर बड़ी संख्या में यूरिया लेने किसान पहुंचे। दुकान न खुलने के चलते किसानों को यूरिया नहीं मिल सकी। किसानों ने प्रदर्शन कर डीएम से यूरिया दिलाने की मांग की। किसानों ने कहा कि वह यूरिया के लिए चक्कर लगा रहे हैं लेकिन उन्हें यूरिया नहीं मिल पा रही है। प्राइवेट दुकानों पर यूरिया महंगे दामों में बेची जा रही है। वहीं दुकानदार यूरिया के साथ लगेज दिया जा रहा है जो उनके लिए अनुपयोगी है। इस मौके पर गिरीश चंद्र, रामपाल, वीरपाल, सिंह, महेश चंद्र, रामदास, शिवनारायण, अनुज कुमार, कुलदीप गौतम, सहदेव सिंह, राकेश कुमार, चंद्रपाल, ललित, रामदुलारे, अमित, श्याम सिं...