मैनपुरी, जून 14 -- मैनपुरी। मैनपुरी को दो बाईपास मार्ग निर्माण की जल्द सौगात मिलेगी। सांसद डिंपल यादव द्वारा भेजे गए पत्र पर केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सहमति जताई है और सांसद को पत्र भेजकर जानकारी दी है कि इन दोनों ही बाईपास के निर्माण के लिए संबंधित अधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है। बेवर और कुसमरा में बाईपास बनाने के प्रस्ताव डिंपल यादव द्वारा दिए गए हैं। इन दोनों कस्बों में बाईपास की डिमांड लंबे समय से है। दोनों ही कस्बे दो राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़े हुए हैं जहां बड़ी संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। सांसद डिंपल यादव ने राष्ट्रीय राजमार्ग बेवर, कुसमरा, बरालोकपुर, इटावा, भरथना, विधूना, बेला, कन्नौज मार्ग को जोड़ने वाले कुसमरा-बाईपास मार्ग के निर्माण के लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखा था।...