शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- यूपी के शाहजहांपुर में प्रेमी की बेवफाई से दुखी होकर एक महिला ने हंगामा कर दिया। महिला पानी की टंकी पर चढ़ गई और आत्महत्या की धमकी देने लगी। महिला का आरोप था कि एक युवक ने उसे शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और अब शादी से इनकार कर रहा है। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर महिला करीब दो घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ी रही। महिला के टंकी पर चढ़ने की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह कार्रवाई की मांग पर अड़ी रही। महिला का आरोप था कि आरोपी युवक लंबे समय से उसे शादी का झांसा देकर शोषण करता रहा और अब शादी से इनकार कर रहा है। महिला ने आरोप लगाया कि उसकी शिकायत पर पु...