हापुड़, अप्रैल 28 -- परिजनों की नाराजगी को दरकिनार करते हुए प्रेम विवाह रचाने वाली साजिया को उसी पति ने अपने हाथों से मौत के घाट उतार दिया, जिसके साथ जीवन गुजारने को लेकर उसने अपनी आंखों में तरह तरह के हसीन सपने संजोए हुए थे। पिता द्वारा ही मां की हत्या किए जाने से दो मासूम बेटियों के भविष्य पर भी सवाल उठ रहे हैं कि आखिर अब उनकी परवरिश कौन करेगा। गढ़ के मोहल्ला दरगाह शरीफ में रहने वाले जीशान कुरैशी उर्फ डॉन ने बेवफाई से लेकर जुल्म की सारी हदों को पार कर दिया है। रोजगार की तलाश में भटकने के दौरान करीब छह साल पहले वह हापुड़ के मोहल्ला मजीदपुरा में पहुंच गया था, जहां फलों की ठेली लगाने के दौरान उसका तेली बिरादरी से जुड़ी साजिया के साथ प्रेम परवान चढ़ गया था। परिजनों की नाराजगी को दरकिनार करते हुए साजिया ने जीशान कुरैशी डॉन के साथ प्रेम विवाह...