संवाददाता, नवम्बर 4 -- यूपी के कानपुर से एक चौंकाने मामला सामने आया है। जहां रायपुरवा में लिव इन में रहने वाली महिला की हत्या के आरोपित वाहिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में उसने सनसनीखेज खुलासा किया है। आरोपित का कहना है, 'मैं महिला से गैर मर्दों से रिश्ता खत्म करने की बात कहता था तो वह मुझसे दूसरी महिलाओं से दूर रहने को कहती थी। इस पर मैंने उससे कहा था कि धर्म परिवर्तन कर मुझसे निकाह कर लो, लेकिन उसने मना कर दिया था। 29 अक्तूबर की रात को हम दोनों ने शराब और मुर्गा पार्टी की। इसी दौरान महिला फिर से इन्हीं बातों पर विवाद करने लगी। इसी गुस्से में मैंने दुपट्टे से गला कसकर उसकी हत्या कर दी थी।' दरअसल लक्ष्मीपुरवा के शक्कर मिल खलवा में रहने वाली 35 साल की महिला मां की मौत के बाद उनके मकान में नौबस्ता के रहने वाले वाहिद क...