बलरामपुर, अक्टूबर 4 -- बलरामपुर,संवाददाता। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर शफीक व नरगिस के बीच बातचीत बंद हो गई थी। कई बार शफीक ने बात करने का प्रयास किया,लेकिन नरगिस के सीधे मना करने से गुस्साएं शफीक ने उसकी हत्या की योजना बनाई थी। पति के बाहर होने की जानकारी पर नरगिस को उसके ही घर में घुसकर चाकू से गोदकर शफीक ने निर्मम हत्या कर दी। अस्पताल से छुट्टी मिलने पर गिरफ्तार किए गए शफीक ने दोनों के संबंधों का राज ही नहीं खोला बल्कि खुद की शादी न करने की वजह को प्रेम प्रसंग बताया। आला कत्ल बरामदगी के बाद हत्यारोपित को जेल भेज दिया गया। कोतवाली नगर क्षेत्र के मोहल्ला पुरैनिया तालाब की रहने वाली नरगिस की 30 सितंबर की रात को उसके घर में चाकू मार कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपित मोहल्ला निमकौनी निवासी शफीक पुत्र रशीद ने भी चाकू से खुद का गला रेत...