घाटशिला, दिसम्बर 27 -- बहरागोड़ा, संवाददाता। बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में गहराते बिजली संकट और उपभोक्ताओं की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए विधायक समीर मोहंती ने कड़ा रुख अपनाया है। साथ ही शुक्रवार को बहरागोड़ा फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में बिजली विभाग के अभियंताओं के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक में विधायक ने स्पष्ट लहजे में कहा कि बिजली आपूर्ति में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई तय है। वहीं विधायक ने अभियंताओं को कड़े निर्देश दिए कि मौसम को देखते हुए ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा मरम्मत या मेंटेनेंस के नाम पर घंटों बिजली काटना अब नहीं चलेगा। अगर मेंटेनेंस बहुत जरूरी है, तो इसकी सूचना कम से कम एक दिन पहले सोशल मीडिया या अखबारों के माध्यम से जनता को दें, ताकि लोग मानसिक ...