मुंगेर, जनवरी 14 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर, किऊल और भागलपुर रेलखंडों पर इनदिनों ट्रेनों में अलार्म चेन पुलिंग (एसीपी) बेवजह हो रही है। एसीपी और ट्रेनों पर पत्थरबाजी रोकथाम को लेकर जमालपुर स्टेशन के आरपीएफ इंस्पेक्टर राजीव नयन की टीम ने स्टेशन सहित आस-पास के क्षेत्रों में जागरूकता अभियान चलाया। आरपीएफ पुलिस टीम ने पीडब्लूआई विभाग वन के कर्मचारियों के साथ जमालपुर, दशरथपुर, धरहरा स्टेशनों व ईद-गिर्द गांव में जागरूक किया है। मौके पर राजीव नयन कहा कि बेवजह एसीपी की तो सीधे जेल जाएंगे। ट्रेन को किसी भी जगह रोक देना रेलवे और यात्रियों के लिए सही नहीं है। इससे यात्रियों को परेशानी होती है, वहीं रेलवे को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि खासकर दूर दराज गांव से शहर आने वाले छात्र एसीपी करने की शिकायतें मिल रही है। अगर पकड़े गए तो...