हरदोई, दिसम्बर 19 -- हरदोई। विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में बैंक प्रतिनिधियों की बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास योजना के आवेदनों का तेजी से निस्तारण करायें। आवेदन अनावश्यक रूप से लंबित या अस्वीकृत न करें। जिन बैंकों में लक्ष्य के अनुरूप अभी तक आवेदन लंबित है तथा प्रगति कम है उन पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी जतायी। जिलाधिकारी ने कहा कि योजना में सहयोग न करने वाले बैंक प्रबंधकों की जवाबदेही तय की जाये। बैंक अधिकारियों को स्वरोजगार के लिए ऋण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ देने, छोटी मोटी कमियों में सुधार के लिए आवेदकों को सूचित करने को कहा। इस अवसर पर उपायुक्त उद्योग हर्ष प्रताप सिंह, एलडीएम व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...