अमरोहा, सितम्बर 25 -- अमरोहा, संवाददाता। छेड़छाड़ केस में उलटे पीड़ित परिवार को दबिश देकर प्रताड़ित करने के मामले में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मी फंस गए हैं। आरोप है कि देर रात दबिश के दौरान पुलिस ने दंपति से मारपीट की। छेड़छाड़ पीड़िता छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई। पुलिस ने उल्टा उसके पति को हवालात में डालकर एनकाउंटर की धमकी दी। अदालत ने पूरे प्रकरण को गंभीर मानते हुए दरोगा समेत तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना के आदेश दिए हैं। यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र से जुड़ा है। किसान की पत्नी ने बीते साल यहां कुछ लोगों पर छेड़छाड़, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी पक्ष लगातार फैसले का दबाव बनाने लगा। मजबूर होकर दंपति गांव छोड़ अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के बं...