अमरोहा, अक्टूबर 11 -- छेड़छाड़ केस में उलटे पीड़ित परिवार को दबिश देकर प्रताड़ित करने के मामले में दरोगा समेत तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीजेएम कोर्ट के आदेश पर कार्रवाई के बाद पुलिस ने घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी है। तीनों पुलिसकर्मियों पर देर रात दबिश के दौरान दंपति से मारपीट करने का आरोप है। छेड़छाड़ पीड़िता छत से गिरकर गंभीर घायल हो गई थी और उसकी रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। इतना ही नहीं बाद में पुलिस ने उल्टा उसके पति को हवालात में डालकर एनकाउंटर करने की धमकी दी थी। यह मामला नौगावां सादात थाना क्षेत्र से जुड़ा है। किसान की पत्नी ने बीते साल यहां कुछ लोगों पर छेड़छाड़, मारपीट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद आरोपी पक्ष लगातार फैसले का दबाव बनाने लगा। मजबूर होकर दंपति गांव छोड़ अमरोहा देहात थाना...