मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। व्यवहार न्यायालय में शुक्रवार की सुबह करीब 9 बजे एसीजेएम कोर्ट के पेशकार द्वारा बेल बांड पास कराने और रेकर्ड के नाम पर अधिवक्ता से 500 रुपये प्रति बेल बांड मांगे जाने पर अधिवक्ता और पेशकार आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते पेशकार और अधिवक्ता दो गुट में बंट गए। इस बीच पेशकारों का गुट 'विधिज्ञ संघ मुर्दाबाद' का नारा लगाते हुए रेकर्ड रूम में ताला बंद कर काम काज बंद कर दिया। इसके पश्चात अधिवक्ताओं का शिष्टमंडल जिला एवं सत्र न्यायाधीश आलोक कुमार गुप्ता से मिल कर पेशकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए आवेदन सौंपने जिला जज के कार्यालय पहुंचे। मामले की गंभीरता को देख जिला जज ने दोनों पक्ष को समझा बुझा कर मामला शांत कराया। इस दरम्यान विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शशि शेखर प्रसाद ने जिला जज को कोर्ट के कर्मचारियों की ...