मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 15 -- सुसाइड पाइंट बने बेलड़ा पुल से युवक ने गंग नहर में छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक की तलाश कराई लेकिन युवक का पता नहीं चल सका है। लगातार आत्महत्या की घटनाओं को लेकर ग्रामीणों मे दहशत फैल गयी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेहड़ा थ्रू निवासी 27 वर्षीय राजन पुत्र बाबूराम सोमवार दोपहर को निकटवर्ती गांव बेलड़ा गंग नहर पुलपर पहुंचा और नहर में छलांग लगा दी। वहां मौजूद सन्नी उर्फ छोटू निवासी गांव महमूदपुर माजरा ने युवक को बचाने के प्रयास में गंगनहर में छलांग लगा दी। जिसके बाद दोनों युवक गहरे पानी की लहरों में जिंदगी के लिए संघर्ष करने लगे। दो युवकों को डूबते हुए देखकर राहगीरों के शोर मचाने पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। ग्रामीणों द्वारा किसी प्रकार सन्नी उर्फ छोटू को बचा लि...