प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 8 -- जिला मुख्यालय स्थित स्टेडियम छोटा होने के कारण शहर के बाहर जमीन की तलाश की जा रही है। जमीन उपलब्ध होने के बाद नए स्टेडियम में कई खेल हो सकेंगे। पिछले दिनों यहां खेल स्टेडियम में प्रदेश स्तर की कई प्रतियोगिताएं आयोजित कराने वाली डिप्टी डायरेक्टर खेल मुद्रिका पाठक शनिवार सुबह यहां पहुंचीं। उन्होंने जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी से मिलकर स्टेडियम में जगह की कमी के कारण नए स्टेडियम के निर्माण पर चर्चा की। बताया कि स्टेडियम में जगह कम होने के कारण खेलों के आयोजन में कठिनाई हो रही है। स्टेडियम तक जाने के लिए भी सड़क संकरी है। ऐेसे में खिलाड़ियों को वहां तक पहुंचने में भी दिक्कत हो रही है। डीएम ने उन्हें शहर से बाहर करीब 15 एकड़ जमीन उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। बाद में उन्होंने स्टेडियम का निरीक्षण किया। जिम करने वाल...