प्रतापगढ़ - कुंडा, मार्च 12 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। जिला पूर्ति विभाग की ओर से आयोजित समारोह में बुधवार को जिले के 200 उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को सब्सिडी का डेमो चेक जिले के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री की ओर से लोकभवन लखनऊ वितरित किए गए डेमो चेक और सम्बोधन का लाभार्थियों और अफसरों ने लाइव प्रसारण देखा। समारोह में मुख्य अतिथि शामिल प्रदेश के प्रभारी मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एक मई 2016 को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना की शुरुआत बलिया जिले से की गई थी। इससे लकड़ी के चूल्हे पर खाना पकाने वाली महिलाओं को सीधे लाभ मिलने लगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होली और दीपावली पर्व पर उज्ज्वला लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल की सुविधा दी है। कार्यक्रम को विश्वनाथगंज विधायक जीतलाल पटेल, नगरपालिका ...