प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 11 -- प्रदेश की सिपाही भर्ती परीक्षा में कामयाब बेल्हा के 1100 से अधिक युवा बहुत जल्द खाकी वर्दी पहन लेंगे। 15 मई को लखनऊ के इकॉना स्टेडियम में आयोजित समारोह में यह युवा मुख्यमंत्री के हाथों नियुक्ति पत्र लेंगे। युवाओं में नियुक्ति पत्र के लिए उत्साह दिख रहा है। हालांकि परीक्षा में सफल होने के बाद भी बेल्हा के 69 युवाओं पर दर्ज एफआईआर उनके कॅरियर पर भारी पड़ गई। थाने से चरित्र सत्यापन न हो पाने के कारण ऐसे युवाओं को निराश होना पड़ रहा है। भर्ती बोर्ड की ओर से अंतिम सूची जारी होने के बाद एसपी कार्यालय ने थानों से उनका सत्यापन कराया तो 69 के सामने मुश्किल खड़ी हो गई। थानों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने के कारण पुलिस ने चरित्र का सत्यापन नहीं किया। जबकि 1100 से अधिक की सूची थानों पर पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने...