प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 3 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। बेल्हा में रविवार को होने वाली नीट परीक्षा के लिए जिलाधिकारी की ओर से कुल आठ केंद्र नामित किए गए हैं। शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से परीक्षा कराने के लिए केंद्र प्रभारियों के अलावा प्रत्येक केन्द्र पर सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात रहेंगे। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र पर पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की जाएगी। रविवार को जिले के आठ केंद्र पर नीट परीक्षा प्रस्तावित है। इन केंद्रों पर कुल 2616 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी की ओर से सेक्टर मजिस्ट्रेट नामित किए गए हैं। इसके अलावा सम्बंधित विभागों को परीक्षा की तैयारियों में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों की सहूलियत के लिए परिवहन सेवा निरंतर लागू करने का निर्देश दि...