प्रतापगढ़ - कुंडा, जनवरी 8 -- भांजी के घर अमेठी गया अधेड़ फोन आने पर बाहर निकला तो उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई। हत्या करने करने वाले करीब डेढ सौ मीटर तक शव घसीटने के बाद सिर लेकर फरार हो गए। सुबह ग्रामीणों ने सिर कटा शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधारकार्ड से उसकी पहचान की। सूचना मिलते ही परिजन भी अमेठी रवाना हो गए। शहर के चौक धर्मशाला वार्ड निवासी 50 वर्षीय विजय सिंह की करीब ही जीजीआईसी के सामने फुटपाथ पर कपड़े की दुकान है। दुकान पर अक्सर उसका बेटा बैठता था। वह बुधवार को अमेठी के जायस रेलवे स्टेशन रोड बहादुरपुर निवासी अपनी भांजी अलका के घर गया था। गुरुवार सुबह जायस थाना क्षेत्र के मुखेतिया गांव के पास बांदा-टांडा राष्ट्रीय राजमार्ग से कुछ दूर नईया नाले में ग्रामीणों ने सिर कट शव देखा। ग्रामीणों की सूचना पर पहु...