बिहारशरीफ, अक्टूबर 12 -- बेल्वाडोब की उड़ाही नहीं हुई तो मिट जाएगा ब्रह्मकुंड का अस्तित्व: अंतर्यामी शरण अखंड-कीर्तन के समापन पर महंत ने सरकार से की अपील, बोले-मलमास मेले से पहले हो सफाई फोटो: राजगीर संत: राजगीर के ब्रह्मकुंड परिसर में आयोजित भव्य भंडारे में प्रसाद ग्रहण करते साधु-संत व श्रद्धालु। राजगीर, निज संवाददाता। झुनकी बाबा मंदिर के महंत अंतर्यामी शरण जी महाराज ने चेतावनी दी है कि यदि वैभारगिरि पर स्थित बेल्वाडोब तालाब की जल्द से जल्द उड़ाही नहीं कराई गई, तो राजगीर के ऐतिहासिक ब्रह्मकुंड का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी स्रोत से जुड़ी चार गर्म जलधाराएं पहले ही लगभग सूख चुकी हैं। रविवार को ब्रह्मकुंड परिसर में 24 घंटे के अखंड-कीर्तन के समापन पर आयोजित भंडारे में उन्होंने यह बात कही। उन्होंने कहा कि अगले वर्ष मलमास मे...