आजमगढ़, फरवरी 4 -- मुबारकपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुबारकपुर नगर के मोहल्ला पुरा रानी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर सोमवार को आल इंडिया फुटबाल टुर्नामेंट के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर प्रमुख समाजसेवी प्रेमचंद आजमी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। दूसरे दिन के मैच में बेल्थरा ने टांडा अकबरपुर को 4-1 के स्कोर से हराकर जीत दर्ज की। दूसरे दिन फुटबाल क्लब बेल्थरा और फुटबाल क्लब टांडा अकबरपुर के बीच खेला गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले हाफ समय में बेल्थरा ने तीन गोल करके 3-0 के स्कोर से बढ़त बना ली। दूसरे हाफ समय में बेल्थरा की टीम के खिलाड़ी मोहन सांग ने एक गोल कर 4-0 से स्कोर में बढ़त बना ली। जवाब में टांडा की टीम ने केवल एक गोल ही कर सकी। इस प्रकार बेल्थरा की टीम 4-1 के स्कोर से मैच जीत लिया। इस अवसर पर अब्दुर्राजि...