बलिया, दिसम्बर 25 -- बेल्थरारोड। प्रयागराज में आयोजित होने वाले माघ मेला के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने बिल्थरारोड क्षेत्र के यात्रियों के लिए दो जोड़ी आरक्षित विशेष ट्रेनों की घोषणा की है। इस ट्रेनों का ठहराव बेल्थरारोड स्टेशन पर होगा। जन संपर्क अधिकारी अशोक कुमार के अनुसार पहली जोड़ी ट्रेन एक, तीन, 13, 15, 16, 18, 21, 23, 30 जनवरी तथा एक, तीन व 13 फरवरी 2026 को गोरखपुर से रवाना होगी। वापसी में यह ट्रेन तीन, 15, 18 व 23 जनवरी तथा दो, 14,16 फ़रवरी से झूसी से चलेगी। इन विशेष ट्रेनों में शयनयान, सामान्य और वातानुकूलित श्रेणी के कोच उपलब्ध होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...