अयोध्या, दिसम्बर 2 -- अयोध्या कराटै अकादमी में हुआ बेल्ट सेरेमनी का आयोजन अयोध्या, संवाददाता। कौशलपुरी कॉलोनी स्थित अयोध्या कराटे अकादमी में सोमवार को बेल्ट सेरेमनी का आयोजन किया गया। समारोह में लगभग 100 खिलाड़ियों ने बेल्ट टेस्ट सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर नई उपलब्धि हासिल की। मुख्य अतिथि रहे अमरनाथ सिंह ने बच्चों को उनकी योग्यता अनुसार येलो, ऑरेंज, ब्लू, ग्रीन, पर्पल और ब्राउन बेल्ट प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने उत्तीर्ण छात्रों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा बच्चों की मेहनत और अनुशासन देखकर बहुत प्रसन्नता होती है। स्पोर्ट्स कराटे एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा अयोध्या कराटे अकादमी लगातार बच्चों को अच्छा प्रशिक्षण दे रही है। जिला सचिव स्पोर्ट्स कराटे संघ व अकादमी के कोच हरीओम शर्मा ने छात्रों की उपलब्ध...