रांची, फरवरी 16 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया की एकमात्र भूमिगत खदान चुरी परियोजना की बेल्ट लाइन खराब होने से पिछले तीन दिनों से कोयला उत्पादन बंद है। बताया जाता है कि 14 फरवरी को परियोजना की बेल्ट लाइन में लगे मोटर से कनेक्ट गियर बॉक्स की कपलिंग टूटने के कारण बेल्ट लाइन बंद हो गई थी। बेल्ट लाइन से ही खदान के अंदर से ऑटोमेटिक तरीके से क्रश होकर कोयला बाहर निकलता है। प्रबंधन द्वारा लोकल स्तर पर कपलिंग ठीक करने का प्रयास किया गया और 15 फरवरी को एक घंटे तक बेल्ट चला उसके बाद फिर से बेल्ट लाइन पूरी तरह से बंद हो गई। कोयला उत्पादन माह में यह परियोजना कुछ दिन पहले कीर्तिमान स्थापित कर 3000 टन से अधिक कोयले का उत्पादन कर रिकॉर्ड बनाया था। इस संबंध में परियोजना पदाधिकारी अनुज कुमार ने कहा कि डैमेज पॉर्ट्स को कोलकाता से मंगाया गया है।...