महाराजगंज, जुलाई 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। परतावल ब्लाक के दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में बीते दिनों गेम्स एंड स्पोर्ट्स डेवलपमेंट फेडरेशन इंडिया ( जीएसडीएफआई) के बैनर तले कराटे मास्टर राजेंद्र विश्वकर्मा की देखरेख में कराटे बेल्ट प्रमोशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। कालेज परिसर में कराटे खिलाड़ी मंजू कन्नौजिया को ब्लैक बेल्ट, अलका भारती, रियाजंली व सिमरन को ग्रीन बेल्ट एवं आनंद कुमार, सतीश चौधरी, आदित्यनाथ, अविनाश गौड़, कन्हैया प्रजापति, आराधना चौधरी को येलो बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर फेडरेशन के अध्यक्ष उपेंद्र मिश्र, कोषाध्यक्ष परमानंद विश्वकर्मा, अध्यक्ष लेफ्टिनेंट मानवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...