बरेली, नवम्बर 17 -- बरेली, वरिष्ठ संवाददाता। बरेली स्पोर्ट्स ताइक्वांडो एसोसिएशन ने रविवार को कमल ताइक्वांडो क्लब सनसिटी में बेल्ट टेस्ट का आयोजन किया। ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव अकमल खान ने बताया के इसमें 78 खिलाड़ियों ने भाग और अपनी अपनी बेल्ट को पाने के लिए खूब पसीना बहाया। येलो बेल्ट में नव्या, ध्रुव, अद्विक, शिवन, अंश, आर्यन, शैख़ इज़रान, सानिया, अयांश, हर्ष, आराध्या, अक्षत, ग्रीन बेल्ट में अब्दुल्ला, पार्थवी, अनिका, आराध्य, प्रज्ञाय, दीपांसी, सस्वीका, तानसी, सागर्तिका,एग्रिका, सनिका, शैख आइज़ा कालिम, आयुक्त, अमेरा, अमाया, आहान, हर्ष सिंह, ग्रीन वन बेल्ट में अब्दुल्ला खान, आयेजा खान, देवनाही सहारन, विहान, सोहन, हिताकृत, प्रियल, शिवांश, आरवी, आराध्या, दीपांशी, तोषणी, ब्लू बेल्ट में आयज खान, देवांशी, विहान, अलीना, सोहन, विहान, शिवांश,...