कानपुर, दिसम्बर 17 -- कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से बुधवार को मां दुर्गा ताइक्वांडो एकेडमी में ताइक्वांडो बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन हुआ। टेस्ट में बच्चों से किक, पंच, स्टांस व फाइटिंग कौशल का प्रदर्शन कराया गया, जिसे निर्णायकों ने परखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित राजपूत ने टेस्ट पास करने वाले खिलाड़ियों को बेल्ट प्रदान किया। एकेडमी के कोच कपिल दुबे ने बताया कि बेल्ट टेस्ट से बच्चों में आत्मविश्वास, अनुशासन और निरंतर मेहनत की भावना विकसित होती है। उन्होंने बताया कि अक्षिता, ऋषांक, मौलिक श्रीवास्तव, मंजरी श्रीवास्तव, अभुदय मौर्य को येलो बेल्ट दी गई। आर्या सिन्हा, श्रेया राजपूत, अन्वी दुबे, इशावी सिंह को ग्रीन बेल्ट देकर सम्मानित किया गया। विशवेन्द्र विक्रम सिंह चौहान, आहान श्रीवास्तव, यशवर्धन शुक्ला को ग्रीन वन बेल्ट दी ...