दुमका, जुलाई 29 -- दुमका, प्रतिनिधि।झारखंड राज्य महिला ताइक्वांडो संघ की अध्यक्ष व दुमका ताइक्वांडो संघ की सचिव स्मिता आनंद की अध्यक्षता में रविवार को सिदो-कान्हू इंडोर स्टेडियम परिसर में बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा में कुल 57 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया। परीक्षा के दौरान प्रतिभागियों की तकनीकी दक्षता, आत्म-नियंत्रण, लचीलापन और अनुशासन जैसे पहलुओं का मूल्यांकन किया गया। निर्णायकों ने प्रदर्शन के आधार पर अंक प्रदान किए। आयोजन समिति ने बताया कि परीक्षा का परिणाम अगले सप्ताह जारी कर दिया जाएगा। बेल्ट ग्रेडिंग में व्हाइट से यलो बेल्ट के लिए अद्विका, कुमारी आयुषी, पितृछाया मुर्मू, अंजली साह, विप्रश्री, ध्रुव सोरेन, ओराम सोरेन, निवान निलय, स्टीव ऑगस्टिन बेसरा, रूबीलाल हांसदा, ईशान गौतम, लक्ष्मी कुमारी गुप्ता, सौम्या कुमारी,...