नवादा, दिसम्बर 15 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवादा ताइक्वांडो संघ के अधीन बेल्ट ग्रेडिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें किक्स, पंच, ब्लॉक्स, स्टेपिंग, स्पैरिंग, एवं पूमेस आदि का टेस्ट लिया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 28 खिलाडियों ने भाग लिया। संघ के महासचिव सोनू कुमार ने बताया कि रविवार को खेल भवन, हरिश्चंद्र स्टेडियम में यह आयोजन हुआ। व्हाइट से येलो बेल्ट में जाने वाले खिलाड़ियों में रौशनी कुमारी, रोशनी कुमारी, आयुष कुमार, दिलखुश कुमार, पीयूष राज, शिवम् राज, श्रेया राज, आयुष कुमार, संध्या कुमारी, रितिका रॉय, अमित कुमार, अगस्त्य यादव, गगन प्रकाश, सृष्टि सुधा, रितिका कुमारी ,राजवीर शर्मा एवं अभिनव कुमार शामिल रहे। येलो से ग्रीन बेल्ट में जाने वालों में सम्राट, शिवम् कुमार, प्रिंस राज, साहिल कुमार व आरव कुमार शामिल रहे। ब्लू से...