औरंगाबाद, जुलाई 16 -- मदनपुर प्रखंड कार्यालय में कार्यरत बेल्ट्रोन के डाटा इंट्री ऑपरेटरों ने अपनी 11 सूत्री मांगों को लेकर 17 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की घोषणा की है। मंगलवार को डाटा इंट्री ऑपरेटर संघ ने बीडीओ डॉ. अवतुल्य कुमार आर्य को एक ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगें सरकार के सामने रखीं। संघ के प्रतिनिधियों ने बताया कि ये मांगें उनके संवर्ग के हितों को ध्यान में रखकर सर्वसम्मति से तैयार की गई हैं। उन्होंने सरकार से मांगों पर तत्काल ध्यान देने और उचित कार्रवाई करने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी कि यदि मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे। बीडीओ ने ज्ञापन स्वीकार करते हुए कहा कि मांगों को उच्च अधिकारियों तक पहुंचाया जाएगा। हड़ताल से प्रखंड कार्यालय के प्रशासनिक कार्यों पर असर पड़ने की आशंका ज...