साहिबगंज, मार्च 2 -- बेल्जियम के 25 पर्यटकों ने किया ऐतिहासिक धरोहरों का दीदार मंगलहाट । बेल्जियम के 25 विदेशी पर्यटक शनिवार को सैर-सपाटे के लिए यहां पहुंचे। विदेशी पर्यटकों ने ऐतिहासिक धरोहर मंगलहाट स्थित जामा मस्जिद व बाराद्वारी के खूबसूरती को अपने कमरे में कैद किया । यहां ऐतिहासिक धरोहरों की सराहना की। विदेशी पर्यटकों का नेतृत्व टूरिस्ट गाइड दीपक मिश्रा कर रहे थे। ये विदेशी पर्यटक यहां के बाद मुगल कालीन मानसिंह शिव मंदिर दर्शन करने पहुंचे । वहां पर्यटकों ने पूजा अर्चना कर मंदिर परिक्रमा किया। उसके बाद मंगलहाट स्थित उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय जाकर बच्चों के बीच पढ़ाई से संबंधित जानकारी ली और बच्चों को अच्छी शिक्षा की प्रेरणा दी । उसके बाद विदेशी पर्यटकों ने भारतीय रहन सहन को देखने के लिए धरोहर से सटे गांव गढ़तालाब गांव का भी भ्रमण कि...