संतकबीरनगर, अगस्त 6 -- हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। मेंहदावल ब्लाक का बेलौहा गांव विकास से कोसों दूर है। गांव के समग्र विकास के दावे की हकीकत गांव के हालात पोल खोल रहे हैं। जिम्मेदारों की उपेक्षा से गांव बदहाली का शिकार बना हुआ है। सड़क, बिजली, पानी, जल निकासी आदि की समस्या से लोग जूझ रहे हैं। जगह-जगह हुआ जलभराव, फैली गंदगी, नाली, टूटी सड़क गांव की पहचान बनकर रह गई है। गांव के लोगों ने आरोप लगाया कि मूलभूत सुविधाएं बहाली के नाम पर धन आने के बाद खर्च हो रहा है। लेकिन गांव की सूरत नहीं बदल रही है। पूर्वी कछार क्षेत्र में स्थित बेलौहा गांव की हालत बदतर हो गई है। गांव में सुविधाओं के नाम पर कुछ भी नही है। मुख्य सड़क से गांव में प्रवेश करते ही सड़कों की बदहाली का सिलसिला शुरू हो जाता है। इंटर लाकिंग मुख्य सड़क से गांव में घुसते ही जलभराव का सामना ह...