मऊ, जनवरी 21 -- दोहरीघाट,हिन्दुस्तान संवाद। नेशनल क्वालिटी स्टेंडर चेक लिस्ट योजना के तहत बुधवार को दोहरीघाट विकास खंड क्षेत्र के बेलौली सोनबरसा स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर का भारत सरकार द्वारा गठित दो सदस्यीय टीम ने ऑनलाइन सर्वे किया। सर्वे के दौरान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया। उपलब्ध सुविधाओं पर अंक देकर यह तैय किया जायेगा कि शासन की मंशा के अनुरूप कितने प्रतिशत सेंटर खरा उतर रहा है। नेशनल क्वालिटी स्टेंडर चेक लिस्ट योजना के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलौली सोनबरसा का चयन होने के उपरांत भारत सरकार की टीम ने ऑनलाइन सर्वे करने के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की। गठित टीम में डॉ बिनोवा ओझा और डॉ निमेश आर चौधरी शामिल रहे। उन्होंने भारत सरकार के निर्देश पर बुधवार को आयुष्मान आरोग्य मंदिर बेलौली सोनबरसा का आनलाइन सर्वे कर यहां प...