पूर्णिया, जुलाई 16 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। बेलौरी रेलवे गुमटी पर वर्षों से लंबित सड़क ऑवरब्रिज निर्माण कार्य को लेकर आखिरकार बड़ी खबर सामने आई है। पूर्णिया जिले के लोगों के लिए यह बड़ी राहत की बात है कि बिहार सरकार ने इस परियोजना के लिए प्रशासनिक स्वीकृति दे दी है और पथ निर्माण विभाग को 2446.56 करोड़ रुपये की राशि आवंटित कर दी है। कुल 4485.56 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना को अब गति मिलने जा रही है। इस परियोजना का शिलान्यास 27 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित अन्य कई जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया था। लेकिन तकनीकी और विभागीय कारणों के चलते निर्माण कार्य शुरू नहीं हो सका था। अब 16 महीनों बाद एक बार फिर निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद जागी है। कटिहार-जोगबनी रेलखं...