कटिहार, मई 12 -- सालमारी, एक संवाददाता ढांगी गांव में शनिवार के देर रात में अचानक आग लगने से सुमित कुमार दास का आवासीय घर सहित मवेशी का घर जल कर राख होगा गया। प्राप्त जानकारी के पीड़ित परिवार ने बताया की बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने का अनुमान है। आग की लपट इतनी तेज थी कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक सभी सामान जल कर राख हो गया। घर में रखा बर्तन, कपडा, अनाज, फर्नीचर आदि सामान जल कर राख हो गया है। वहीं मवेशी घर में आग लगने से एक गाय झुलस गयी है। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। अग्निकांड की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया मेराज आलम पीड़ित परिवार से मिलकर हर संभव सहयोग करने का आश्वासन देते हुए इस की सूचना सीओ मयंक आशुतोष आनंद को देकर तत्काल राहत सामग्री देने की मांग की है। साथ ही आपदा विभाग से सहयोग राशि देने की मांग की है। अग्निक...