पलामू, अगस्त 6 -- पलामू जिले के हरिहरगंज सिटी के दक्षिणी हिस्से में स्थित बेलौदर मोहल्ला मेहनती लोगों का क्षेत्र है। करीब 2000 की आबादी वाले इस मोहल्ले के लोग खेतीबारी, मजदूरी और हरिहरगंज सिटी में छोटे-छोटे व्यवसाय कर परिवार के लिए आर्थिक जरूरतों को पूरा करते हैं। करीब आठ साल पहले इस मोहल्ले को हरिहरगंज नगर पंचायत का अंग बनाया गया। लोगों को उम्मीद थी कि बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में पहल की जाएगी। परंतु अबतक स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है। हिन्दुस्तान अखबार के बोले पलामू अभियान के क्रम में बेलौदर मोहल्ले के निवासियों ने अपनी बेबशी को साझा किया और उम्मीद की शासन-प्रशासन उनकी परेशानियों को कम करने में मददगार बनेगा। प्रस्तुति राजीव रंजन की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...