पीलीभीत, अक्टूबर 1 -- पीलीभीत। शहर के बेलो वाले चौराहे पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर रात में लगा दिए गए। सुबह जानकारी होने पर चर्चाओं का बाजार गर्म हुआ। इसकी सूचना मिलने पर सदर कोतवाली और सुनगढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने संभ्रात लोगों को बुलाकर समझाया। इसके बाद खुद ही पोस्टर उतार दिए गए। शहर में पोस्टर लगाए जाने के बाद पुलिस अलर्ट हो गई है। सोमवार रात किसी समय सदर कोतवाली क्षेत्र के बेलो वाले चौराहे पर धार्मिक स्थल समेत चार स्थानों पर आई लव मोहम्मद के पोस्टर लगा दिए गए। इसकी जानकारी किसी ने पुलिस को दे दी। सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सत्येंद्र कुमार,प्रभारी निरीक्षक सुनगढ़ी नरेश त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने लोगों को समझाना चाहा लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद सभ्रांत लोगों को बुलाकर पुलिस ने सम...