चतरा, जुलाई 7 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी भद्रकाली महाविद्यालय के समीप बेलोरो व ऑटो की दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत व उसमे सवार एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी। दोनों घायलों को समुदायीयक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के पश्चात बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग जाने के दौरान ही ऑटो चालक धनखेरी गांव निवासी 45 वर्षीय मोहम्मद मारूफ खान पिता रहमली मियां की मौत हो गई। नेवरी करमा निवासी 40 वर्षीय मनवा देवी पति मधु यादव का नाम शामिल है। इस दुर्घटना में बोलेरो व ऑटो के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद अस्पताल परिसर में घायलों के देखने वालों की अफरा तफरी मच गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...